
नसीराबाद (अजमेर)। शिक्षक उमाशंकर पंवार ने समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र में ढाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में वरिष्ठ अध्यापक उमाशंकर पंवार ने स्वप्रेरणा से विद्यालय में पानी की समस्या को देखते हुए अपने माता पिता की स्मृति में 65000 हजार रूपए की लागत से 2 ट्यूबवेल विद्यालय में खुदवाए हैं। इससे विद्यालय के बच्चों को तो पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही विद्यालय को हरा भरा रखने में भी सहायता मिलेगी। विद्यालय में पेड़ पौधे विकसित होने से पर्यावरण शुद्ध होगा।
जानकारी के अनुसार शिक्षक उमाशंकर पंवार स्वयं के साथ किशनगढ़ के भामाशाहों से संपर्क कर विद्यालय में विकास कार्य करवाते रहे हैं। इनके विकास कार्य एवं समर्पण से विद्यालय परिवार सहित सम्पूर्ण ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है। विद्यालय परिवार ने ऐसे भामाशाह शिक्षक पंवार को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामपाल गुर्जर, सरपंच संजना गुर्जर, युवा समाजसेवी गणेश गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासियों ने शिक्षक पंवार का आभार व्यक्त किया।