
लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक ने किया आयोजन
मदनगंज किशनगढ़.लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चुनडी मे शिक्षक दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया, क्लब पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान शॉल , माला, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से किया गया। साथ ही विद्यालय की आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों के बैठने के लिए 20 दरिया शाला प्रधान को भेंट की गई, और उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बिस्किट, टॉफी आदि का वितरण किया गया,
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता ने अपने उद्बोधन मे शिशक दिवस की महत्ता बताते हुवे कहा कि एक शिक्षक का दर्जा भगवान से कम नही होता है,
शाला प्रधान बंशीलाल यादव के साथ ही रमेश चंद्र सुणारिया, ब्रह्म देव भास्कर, भगवान सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार चौधरी, अनिल कुमार शर्मा, विमल कुमार राजपूत, सुनीता हेड़ा , गोगसिह राजपूत, श्याम लाल यादव, अशोक कुमार, सीमा माहेश्वरी, सुनीता सिपानी, सुभाष चन्द्र शर्मा, जमीला बानो आदि शिक्षको का सम्मान किया गया,
क्लब अध्यक्ष रोहित मेहता सचिव रमाकांत काबरा के साथ ही पदम जैन आदि लायन सदस्य उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रह्मदेव भास्कर ने किया।
प्रधानाचार्य बंशीलाल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।