भारत रत्न लता मंगेशकर को शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

Spread the love

जमवारामगढ़, 8 फरवरी (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में भारत रत्न लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर का इस दुनिया से चले जाना करोड़ों भारतीयों के साथ-साथ देश व विदेश के कला मर्मज्ञों के दिलों को झकझोर गया है। लता मंगेशकर ने अपनी कला साधना को उस मुकाम पर पहुँचाया, जहां पर संगीत और लता मंगेशकर एक दूसरे के पर्याय बन गए। विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विद्यालय परिसर में लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.