करौली, 7 जनवरी। टोडाभीम थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपित शिक्षक धनराज मीना पुत्र पृथ्वीराज निवासी मौनापुरा थाना टोडाभीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है।
करौली एसपी शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि थाना टोडाभीम पर एक नाबालिक स्कूली छात्रा सेे स्कूल के ही शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का अभियोग आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट में पीड़िता के माता पिता द्वारा पंजीबद्व करवाया गया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए यौन सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली के सुपरवीजन तथा सीओ टोडाभीम के नेतृत्व में थानाधिकारी टोडाभीम एवं चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की पुलिस टीम का गठन कर प्रकरण में आरोपी शिक्षक को अति-शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
थानाधिकारी टोडाभीम व गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के उपचार एवं मेडीकल परीक्षण हेतु राजकीय चिकित्यालय भेजा गया तथा पीड़िता के बयान महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेखबद्व किये एवं प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी शीक्षक धनराज मीना को गिरफ्तार कर घटना स्थल की वीडियो ग्राफी-फोटोग्राफी तथा मिलने वाले साक्ष्यों को संकलित किया गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
छात्रा से रेप, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Spread the love