आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से निर्मित धूपबत्ती बनाना सिखाया

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़. प्राथमिक सरकारी स्कूल के पास कृष्णापुरी में आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों से निर्मित धूपबत्ती पंचगव्य उत्पादन संस्थान द्वारा उपलब्ध सामग्री से वार्ड पार्षद- 19 से राखी शर्मा व राजू शर्मा के निर्देशानुसार योग समिति की अध्यक्ष सरोज शर्मा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक बीना सक्सेना के नेतृत्व में मातृशक्ति को आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों से निर्मित सामग्री से आयुर्वेदिक गौसमृद्धि धूपबत्ती इंजेक्शन व मशीन द्वारा सिखाई गयी। यह धूपबत्ती विषाणु मुक्त व सुख समृद्धि रखती है, अर्थात हानि रहित धूएं से हवा को शुद्ध करती है, सौंदर्य वातावरण बनाती है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मदनगंज मंडल अध्यक्ष संतोष पारीक, आंगनबाड़ी संयोजक मंजू शर्मा, धूपबत्ती सहयोग कर्ता गुलाब चौधरी व सुनीता मेवाड़ा, चंदा देवी शर्मा कावेरी देवी शर्मा, उषा पालीवाल, बबीता शर्मा, विनीता माहेश्वरी , मंजू कुमावत आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *