भूत-प्रेत भगाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म, तांत्रिक गिरफ्तार

Spread the love

झुंझुनूं, 5 जनवरी। भूत प्रेत का साया दूर करने का नाम लेकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी इंद्रा कॉलोनी बनवास में रहने वाला गाडाखेड़ा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र उमराव जांगिड़ है। मामले के जांच कर रहे बुहाना डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को उसके खिलाफ वार्ड 9 निवासी युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी प्रमोद कुमार को थाने में लाकर पूछताछ की तो उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप कबूल लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रमोद कुमार झाड़-फूंक का काम करता है। पीडि़ता की मां के टायफाइड था। इसके लिए तांत्रिक प्रमोद कुमार के घर पीडि़ता की मां टाइफाइड होने पर झाड़ा दिलाने के लिए जाती थी। इस दौरान अपनी मां के साथ पीडि़ता भी जाती थी। इसी दौरान उसकी पीडि़ता के प्रति बुरी नजर पडऩे लगी। आरोपी ने पीडि़ता पर भूतप्रेत का साया बताकर उसे हरिद्वार ले जाकर उसका इलाज करने की बात कही। परिवार का विश्वास जीतने के बाद पिछले महीने वह पीडि़ता को हरिद्वार ले गया और मौका पाकर दुष्कर्म कर दिया। वापस लौटन के बाद पीडि़ता ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.