विशेष दिनों में रखें स्वच्छता का विशेष ध्यान, चिकित्सकों ने दी छात्राओं को सलाह

Spread the love

भावनगर, 2 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर रेलवे स्कूल भावनगर परा में मासिक धर्म (पीरियड्स) पर स्वास्थ्य शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया
पश्चिम रेलवे की ओर से 2 मार्च से 08 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भावनगर मंडल पर भी 02 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में
2 मार्च को रेलवे स्कूल भावनगर परा में
आईएमए-भावनगर के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता पर एक स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया गया।

भावनगर परा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि वासनी अय्यर ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए शिक्षित किया। इस संगोष्ठी (सेमिनार) में स्कूली छात्राओं के साथ डॉ. जे. पी. रावत (CMS-BVP),
डॉ. विपुल सरवैया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), श्रीमती कमला महिदा (ANO-BVP), श्री अमृत मरेठा (CNS-BVP) और श्री नरेंद्र मीणा (CHI-BVP) ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version