भाजपा सिलोरा मंडल और सुरसुरा मंडल का ई प्रशिक्षण शिविर

मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी सिलोरा मण्डल एवं सुरसुरा मण्डल की ओर से मंशापूर्ण बालाजी डींडवाड़ा में संयुक्त ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष घीसू गड़वाल पधारे जिन्होंने ई.प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जनसंघ के संस्थापक डॉ. सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर प्रकाश डालते हए बताया कि इन्होंने हमेशा पार्टी के लिए त्याग ओर समर्पण की भावना रखी हमे ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रशिक्षण शिविर में सांसद भागीरथ चौधरी, जिला उपाध्यक्ष घीसू गड़वाल, पूर्व प्रधान हनुमान भादू, लोकतंत्र सेनानी किशन गोपाल दरगड़, जिला महामंत्री कचरूमल परसोया, सिलोरा मण्डल अध्यक्ष रामावतार वैष्णव, सुरसुरा मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, सीआर सीमा अखावत, राजीव शर्मा, आईटी सहप्रभारी कमल कुमावत, बरणा सरपंच राजेंद्र प्रसाद, प्रताप राव, महेन्द्र टांडी, सीआर रामसिंह बैरवा आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयुष्मान भारत योजना की मांगी जानकारी
लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा अतारांकित प्रश्न के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से आयुष्मान भारत योजना के तहत मुख्य विशेषताएं इसके अन्तर्गत प्रक्रिया, निर्धारित लक्ष्य, प्रगति आवंटित निधि, लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या, कोविड 19 महामारी के दौरान जारी किए गए आयुष्मान कार्ड कवर किए चिकित्सा उपचार तथा चिकित्सा दावों को राज्य एवं संघवार ब्यौरा मांगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवं पीएचसी के उन्नयन एवं कैंसर सहित लम्बी अवधि के पुराने रोगों को कवर करने के बारे में प्रावधान के बारे में भी केन्द्रीय आयुष मंत्री से जानकारी मांगी। प्रश्न संख्या 917 का प्रतिउत्तर देते हुए केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पंवार ने अपने प्रत्युत्तर में बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत 23 सितम्बर 2018 को की गई यह एव पात्रता आधारित योजना है जिसमें नामांकन की आवश्यकता नहीं है तथापि लाभार्थी की सच्चाई की पुष्टि के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जा रही है एवं सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 6400 करोड़ की निधी जारी की गई है। 1 मार्च 2020 से 19 जुलाई 2021 तक आयुष्मान भारत योजना के अन्र्तगत अस्पतालों में लगभग 11862 करोड़ रूपये खर्च हुए जिसमें लगभग 1.05 करोड़ व्यक्तियों का उपचार किया गया। आज दिनांक तक योजना के लाभार्थियों को कुल 16.14 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किये जा चुके है।