महापुरुषों के जीवन से ले चरित्र निर्माण की सीख

Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन समारोह आयोजित

मदनगंज किशनगढ़. रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह पुराना शहर स्थित नारायणी माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य सत्यदेव सिंह ने की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय शाखा से सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्राचार्य डॉ. रतनलाल भास्कर रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सह आचार्य डॉ अनुराग शर्मा उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया उसके पश्चात सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन छात्रा खुशी भूपारिया एवं एनएसएस इकाई प्रथम के स्वयंसेवक मनमोहन जांगिड ने प्रस्तुत किया l

इसके पश्चात छात्रा इकाई की स्वयंसेविका शालिनी कंवर ने कविता पाठ के माध्यम से अपने शिविर के अनुभवों को साझा किया l कार्यक्रम में आगे एनएसएस इकाई की छात्रा यूनिट से ग शालिनी कंवर एवं उनके साथियों ने विद्यार्थी जीवन पर एक लघु नाटक की प्रस्तुति दी l इसके पश्चात समारोह के विशिष्ट अतिथि सह आचार्य अनुराग शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्र के महापुरुषों से अपने चरित्र निर्माण की शिक्षा लेनी चाहिए । उन्होंने स्वयंसेवकों से आवाहन किया कि जो भी अनुभव या कार्य उन्होंने इस सात दिवसीय शिविर में प्राप्त किया है उसे वह अपने जीवन में अवश्य उतारे एवं समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें l इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रतनलाल भास्कर ने विद्यार्थियों को जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं से कहा कि आज इस शिविर का समापन अवश्य हुआ है परंतु आप सभी लोग इसे एक नए शुभारंभ के रूप में लें समाज में खुशियां बांटे जिससे आपको भी खुशियों की प्राप्ति हो l उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने आसपास के वातावरण परिवेश से सीखे एवं उन्हें अपने जीवन में उतारे।

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेविका पूजा रावत ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा मनीषा चौधरी ने किया l राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के संचालन में नारायणी माता मंदिर परिसर के प्रभारी महेंद्र सेन का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा एवं अब्दुल रशीद व जितेंद्र सिंह बीका उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version