
बस्सी (राकेश शर्मा)। जयपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बस्सी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरंडी में नववर्ष के अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। विद्यालय स्टाफ की ओर से यह एक सराहनीय कार्य है। संस्था प्रधान रामचंद्र मीणा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए इन स्वेटरों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पीईईओ डॉ. कविता गर्ग ने कहा कि विद्यालय स्टाफ ने समस्त विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करने का पुनीत कार्य कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। व्याख्याता गिर्राज मीणा ने कहा कि समाज सेवियों को असहाय व गरीब विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कर मानवता का परिचय देना चाहिए। इससे उनकी सर्दी में रक्षा हो सके। इस अवसर पर शिक्षाविद् गिर्राज हमीरपुरा, चंदा लाल, इंदिरा सांवरिया, रामचरण चौधरी, गिर्राज मीणा, रुबीना, रीना मीणा ने इस नेक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।