युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं स्वामी विवेकानंद

Spread the love

किशनगढ़, 12 जनवरी। श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी., रोवर व स्काउट के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ गीता शर्मा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं के प्रेरणा स्रोत व समाज के उद्धारक स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती के अवसर सादर नमन करते हुए सभी विद्यार्थियों को एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों को युवा दिवस की शुभकामनाएं। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की वे स्वामी विवेकानंद को अपना जीवन आदर्श बनाएं व उनके बताए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन का सर्वांगीण विकास करें।
कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में डॉ. वंदना माथुर, डॉ. पी.एस बुनकर, डॉ. लोक बंधू सिंह , डॉ. जे.पी. शुक्ला, डॉ. अलका पारीक , डॉ. अनुभति तिवारी, डॉ. शोभा सिंह, महेंद्र कुमार वर्मा, मंगल राम मीना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.