जयपुर रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

Spread the love


जयपुर, 16 सितम्बर :- उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा । जिसकी शुरुआत शुक्रवार दिनांक 16-09-2022 कों मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र द्वारा मंडल कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर की, जिसमें उन्होनें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने रेलकर्मियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए सभी से अपने कार्य स्थल, घर और आसपास सफाई रखने की अपील की। जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन निदेशक द्वारा रेल कर्मचारियों, सफाई कर्मी, कुली एवं वेंडर्स को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
मंडल के अन्य स्टेशनों एवं इकाईयों पर भी संबंधित प्रभारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी 15 दिनों तक जयपुर मंडल पर स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाड़ी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ हॉस्पिटल व रेलवे कॉलोनी, कचरा विरोधी अभियान, परिचर्चा, स्वच्छ पर्यावरण व हरित रेलवे, वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छता जागरूकता रैली, समीक्षा व संक्षेपण तथा स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दिन निश्चित किए गए हैं। अन्य रेलवे परिसरों में इस अभियान में निर्धारित कार्यों के सफल क्रियान्वयन एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर श्रमदान से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version