Spread the love

मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका
बीकानेर, 5 जनवरी। एक युवक और युवती ने बीकानेर से करीब सत्तर किलोमीटर दूर श्रीकोलायत की बजरी की एक खान में कूदकर अपनी जान दे दी। ये दोनों खान पर ही मजदूरी कर रहे थे। एक साथ खान में कूदकर अचानक दोनों के सुसाइड करने के चलते मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। हालांकि यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि मामला प्रेम प्रसंग का ही था।
श्रीकोलायत से दो किमी दूर बलजीत सिंह बाजवा की बजरी खदान पर लोडर चलाने वाले युवक नगासर निवासी कुलदीप सिंह (24) व खदान पर काम करने वाली मढ़ निवासी उर्मिला कुम्हार (18) एक साथ मंगलवार को खदान में कूद गए। 200 फीट गहरी खदान में कूदने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जब दोनों को एक ट्रेक्टर ट्रॉली में डाला गया तो लडक़े की सांस चल रही थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने तक उसने भी दम तोड़ दिया।