जयपुर, 5 अप्रेल। अनिश्चितता के इस दौर में भविष्य के लिए निवेश जरूरत बन गया है। यह एक ऐसा दौर है, जिसमें नौकरी से लेकर जीवन तक कहीं भी निश्चितता नहीं है। ऐसे में भविष्य के लिए निवेश जरूरी हो गया है। निवेश के लिए बाजार में कई प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन आज भी लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा एलआईसी के प्लान्स पर ही है। इसलिए लोग आज भी सबसे ज्यादा निवेश एलआईसी की स्कीम्स में ही करते हैं। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं एलआईसी की एक विशेष स्कीम के बारे में जो आपको कुछ सालों में ही करोड़पति बना देगी।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लोगों की जरूरत के हिसाब से कई स्कीम संचालित कर रही है। यदि आप भारी भरकम रिटर्न के साथ निश्चित बेनिफिट वाली स्कीम की तलाश में हैं तो एलआईसी की जीवन शिरोमणी पॉलिसी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
एलआईसी का जीवन शिरोमणी प्लान
यह एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान है। यदि आप एलआईसी का जीवन शिरोमणी प्लान लेना चाहते हैं तो आपको मिनिमम एक करोड़ रुपए के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ यह प्लान लेना पड़ेगा। किस्तों का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही और वार्षिक किया जा सकता है।
18 से 55 साल के व्यक्ति ले सकते हैं यह बीमा
जीवन शिरोमणी प्लान खरीदने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। 45 साल से कम उम्र का व्यक्ति 20 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकता है।
45 से 48 साल की आयु वाले व्यक्ति अधिकतम 18 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं। वहीं 48 से 51 साल तक के व्यक्ति अधिकतम 16 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं।
यह पॉलिसी 55 साल तक का व्यक्ति अधिकतम 14 साल के लिए ले सकता है।

ऐसे बनेंगे आप करोड़पति
एलआईसी की गणना के अनुसार 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे 16 साल तक प्रीमियम भरना होगा। उसे पहले साल हर महीने 61,438 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। वहीं दूसरे साल से हर माह 60,114.82 रुपए प्रीमियम देना होगा। पॉलिसी की मेच्योरिटी पर एलआईसी की ओर से 1,34,50,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।