
जयपुर.
जमवारामगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत खवारानीजी की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खवारानीजी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा के विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा अध्ययनरत गरीब व कमजोर स्थिति वाले विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई । शिक्षण के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों की कमी को महसूस करके उन्हें अपने हिसाब से अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई। अध्ययन सामग्री पाकर विद्यार्थी बहुत प्रसन्न हुए।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा को लेकर पीईईओ ने की बैठक
जमवारामगढ़.
नवम्बर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एनएसए परीक्षा की तैयारियों को लेकर पीईईओ ने राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ मीटिंग की जिसमें परीक्षा की विधि व संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा से राज्य की शैक्षिक स्थिति का पता चलेगा। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा, व्याख्याता बत्ती लाल मीणा, बाबूलाल, सीताराम शर्मा, यशोधर तिवाड़ी, अशोक कुमार वर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
