Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. किशनगढ़ ब्लाँक से जिला स्तरीय टूर्नामेंट में-रा़.उ.प्रा.वि.-तित्यारी ने ज़िला स्तर पर-
1-100 (मीटर रिले रेस)में प्रथम स्थान प्राप्त किया ( सुरज,अनिल,हेमराज और विशाल)
2-लम्बी कुद में प्रथम स्थान (सुरज)
रा.उ.प्रा.वि- कृष्णापुरी स्कुल ने 50 ( मीटर रेस) में प्रथम स्थान (विशाल)
रा.उ.प्रा.वि-मन्डावरिया स्कुल ने लम्बी कुद में-दुसरा स्थान (संदीप)
रा.उ.प्रा.वि-टिकावड़ा ने कबड्डी (छात्रा) में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तित्यारी ने छात्र वर्ग खो खो में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरी में छात्रा वर्ग खो-खो में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टिकावड़ा लंबी कूद में प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।