
मदनगंज किशनगढ़. मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा चार दिवसीय विंटर कैंप का आयोजन महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय राजारेडी किशनगढ़ में किया गया। विंटर कैंप में छात्र-छात्राओं ने स्क्रैपबुक पर कार्य किया गया, जिसमें सभी ने अपने व्यक्तिगत विकास आदतें, ताकत व रुचियो के बारे में जाना। साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट के माध्यम से नई व उपयोगी वस्तुओ का निर्माण किया विंटर कैंप का समापन समारोह विद्यालय के प्रांगण में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर मोहम्मद हाफिज के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैजिक बस से प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश शर्मा ने भाग लिया व बच्चों को स्टडी कॉर्नर के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट ऑफिसर कौशल्या जाट के द्वारा किया गया। मैजिक बस स्टाफ कविता वैष्णव,सिद्धार्थ दाधीच विंटर कैंप का प्रस्तुतीकरण बहुत सुंदर तरीके से किया कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष अशोक भाटी तथा विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।