फरासिया स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

फरासिया स्कूल के छात्र- छात्राओं ने जिला स्तर पर जमाई धाक विद्यालय के एक छात्र और एक छात्रा का शतरंज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन।

किशनगढ़(अजमेर)। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकरेड़ा में आयोजित 66वीं छात्र-छात्रा जिला स्तरीय (माध्यमिक/उच्च माध्यमिक) खेलकूद प्रतियोगिता में किशनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरासिया के छात्र-छात्राओं का दबदबा दिखाई दिया। यहां 6 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में फरासिया स्कूल के एक छात्र (छात्र वर्ग) और एक छात्रा(छात्रा वर्ग) ने पंचम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय पांच सदस्यीय टीम में अपना स्थान पक्का किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी टांक ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के छात्र हर्षित भाकर (कक्षा- 9) एवं छात्रा अंतिमा भाकर(कक्षा -11) जो की रिश्ते में सगे भाई- बहन हैं, ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकरेड़ा में 6 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच आयोजित 66वीं छात्र-छात्रा जिला स्तरीय (माध्यमिक/उच्च माध्यमिक) खेलकूद प्रतियोगिता की शतरंज प्रतिस्पर्धा में शामिल हो जिला स्तर पर पंचम स्थान हासिल किया है। जिसके चलते दोनों भाई बहनों का अपने अपने वर्ग में पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भीम सिंह गहलोत ने बताया कि राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आगामी 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में आयोजित की जाएगी। जिसमें विद्यालय के दोनों छात्र -छात्रा हिस्सा लेंगे।

फरासिया स्कूल के छात्र आनन्द वैष्णव ने राज्य स्तर पर फहराया किशनगढ़ का परचम एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में किया प्रथम स्थान हासिल। किशनगढ़ (अजमेर)। एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अन्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास वाद/विवाद (हिंदी/अंग्रेजी), निबंध (हिंदी/अंग्रेजी) एवं देशभक्ति एकल गायन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किशनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरासिया के एक छात्र ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर किशनगढ़ ब्लॉक एवं स्थानीय विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी टांक ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास वाद/विवाद (हिंदी/अंग्रेजी), निबंध (हिंदी/अंग्रेजी) एवं देशभक्ति एकल गायन प्रतियोगिताएं विगत दिवस 10 नवम्बर को आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र आनन्द वैष्णव पुत्र सत्यनारायण वैष्णव ने भाग लेते हुए देशभक्ति एकल गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र की इस उपलब्धि एवं किशनगढ़ ब्लॉक व अजमेर जिले का राज्य स्तर पर नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार एवं छात्र के परिजनों द्वारा खुशी जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.