
मदनगंज किशनगढ़. माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट कॉउंसिल बनाई गई। विभिन्न विभागों के पद पाकर छात्र-छात्राओं में अपार खुशियों से चेहरे खिल उठे। विद्यालय का हेड बॉय अनुराग दाधीच एवम हेड गर्ल दीक्षा पारीक को बनाया गया। साथ ही वाइस हेड बॉय कृष्ण कुमार कुमावत एवम वाइस हेड गर्ल आर्यिका जैन, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉयज में संयम यादव, स्पोर्ट्स कैप्टेन बालिका में सानिया, वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टेन बॉयज में आयुष दाधीच वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टेन गर्ल्स में लक्षिता राठौड़, अनुशासन कमेटी में कैप्टन सलोनी गहलोत, वॉइस कैप्टेन में , केप्टन मनीष चौधरी, सांस्कृतिक कैप्टेन कनिका शर्मा, सांस्क्रतिक वॉइस कैप्टेन पाखी पारीक बने।
साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी चार सदनों के हाऊस मास्टर भी बनाये गए। सरस्वती सदन के हाऊस मास्टर चंद्रशेखर झालीवाल, संस्कार हाऊस के रेखा मालू,शक्ति हाऊस के वंदना पेरवानी तथा संस्कृति हाऊस के नीता शर्मा हाउस मास्टर बने।
चारो हाऊस के प्रतिनिधि रूप में छात्र-छात्राओं को हाऊस कैप्टेन के पद भी दिए गए सरस्वती सदन का अभिजीत गौरा, संस्कार हाऊस का यश प्रजापत ,शक्ति हाऊस का नमन जैन, संस्कृति हाऊस का विश्व प्रताप सिंह को बनाया गया । प्राचार्य रामेश्वर लाल चौधरी ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को गोपनीयता एवम अनुशाषित रहने की शपथ दिलवाकर उन्हें जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा दी । विद्यालय चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुए सीखने की प्रेरणा दी ।