बताएं मानवाधिकार के विभिन्न मुद्दे

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस शिविर में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को मुख्य थीम रखा गया l इस कार्यशाला एवं शिविर मुख्य मुख्य अतिथि शेखावाटी क्षेत्र से जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर लोकेश कुमार शेखावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ प्रभु दयाल जांगिड़ ने की l इस एक दिवसीय शिविर एवम कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करते हुए व सरस्वती वंदना के साथ हुई l इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि एवम महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ लोकबंधु सिंह ने मानवाधिकार विषय के कानूनी परिप्रेक्ष्य एवम मानवाधिकार का इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को समझाया और वैश्विक स्तर पर लैंगिक असमानता , भूखमरी जैसी ज्वलंत समस्याओं पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय कके नोडल अधिकारी डॉ जेपी शुक्ला ने समस्त छात्र-छात्राओं वह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को इस वर्ष के मानवाधिकार दिवस की थीम डिग्निटी फ्रीडम एंड जस्टिस फॉर ऑल से अवगत कराया । इसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉक्टर नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि मानव अधिकारों में स्वयं के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों की रक्षा करना एवं दूसरों का शोषण ना करना भी सम्मिलित है l इसके आगे उन्होंने बताया की मानवाधिकार भविष्य तथा वर्तमान के साथ जुड़ा हुआ है इसमें सभी की गरिमा का ध्यान रखना आवश्यक है और यह तभी संभव है जब देश में और विश्व में व्याप्त विविधता में सामंजस्य स्थापित किया जाए l इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर लोकेश कुमार शेखावत ने विद्यार्थियों को संबोधित किया उन्होंने शिक्षक और विद्यार्थियों को अपने अपने कर्तव्य एवं दायित्व का पालन करने के लिए कहा उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से विद्यार्थियों को मानव अधिकारों का महत्व समझाया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए कहा प्रति सजग रहते हुए एक दूसरे एक दूसरे के अधिकारों की रक्षा करना परम आवश्यक है वह राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं ने मानव अधिकार दिवस पर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु कहा l इसके पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय किशनगढ़ की छात्राओं द्वारा मानव अधिकारों पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के कार्य भाग प्राचार्य डॉक्टर प्रभु दयाल जांगिड़ में विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी एवम मानव अधिकार विषय को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया । प्रत्येक मानव को सर्वप्रथम मानवता के गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए प्रत्येक इंसान समान होते हैं । तथा अपने अधिकारों को जाना एम समझना आवश्यक है मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में में श्रमदान किया l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जेपी शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ मधु कुमावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ एनएसएस प्रभारी महेंद्र कुमार वर्मा, अब्दुल रशीद, डॉ कमल मिश्रा, डॉक्टर धीरेंद्र सिंह, मंगल राम मीणा एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *