Spread the love

व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत तीन दिवसीय
विभिन्न चार ट्रेड में 19 जिलों के 190 प्रशिक्षणार्थी ले रहे भाग
किशनगढ़। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर की ओर से जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, अजमेर के तत्वाधान में व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत ( 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक) आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर (IN-SERVICE TRAINING OF V.E. TEACHER) बुधवार को वीर तेजा जाट विश्राम स्थली, सुरसुरा में शुरू हुआ। ब्यूटी एंड वैलनेस,
हेल्थ केयर, सिक्युरिटी, ट्यूरिज्म
एंड होस्पिलिटी आदि ट्रेड को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुआत जिला कार्यक्रम प्रभारी एवं एपीसी समसा, अजमेर दीपक सांवरिया, कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला एवं श्रीमती गरीमा सरायजादा सहित एसीबीईओ, किशनगढ़ अमृतराज सैनी आदि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई । शिविर संयोजक समसा, किशनगढ़ पवन कुमार शर्मा ने बताया की विभिन्न ट्रेड से जुड़े संभागीयों के चार अलग- अलग बेच बनाकर व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में राज्य के 19 जिलों के 190 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं, जिन्हें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मिडिया प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि विशेष कर आईसीए कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विभिन्न ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रथम दिवस बुधवार को ब्यूटी एंड वेलनेस से जुड़ी प्रशिक्षक शालिनी अरोड़ा(लुधियाना) एवं हेल्थ केयर से जुड़े सिद्धार्थ कुमार द्वारा संभागीयों को प्रशिक्षण दिया गया। समसा द्वारा चारों बेच के सफल संचालन हेतु शिविर प्रभारी के रूप में नवां प्रधानाचार्य कानाराम जाट एवं सुरसुरा प्रधानाचार्य श्रीमती मधु भाण्ड को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शिविर सहयोगी के रूप में अध्यापक कानाराम जाट, सुरेश कुमार वैष्णव व सतीश शर्मा, श्योजी राम जाट भी व्यवस्था में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर सीबीईओ कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति प्रेमचंद शर्मा, पवन कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा एवं आईसीए कंपनी से समन्वयक प्रणांक शर्मा ,अंकित जैन व राजेश वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
