
अलवर में रेप की घटना पर सांसद ने जताया रोष
राजसमन्द, 13 जनवरी। सांसद दीयाकुमारी ने अलवर और राज्य के अन्य जिलों में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर गहरा रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
अपने बयान में सांसद दीया ने कहा कि 16 साल की दिव्यांग बच्ची के अपहरण और उसके साथ हुए अमानुषिक कृत्य के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह की शर्मनाक और वीभत्स घटनाएं राज्य में आम हो गई हैं। ऐसे जघन्य अपराधों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है। राजस्थान वीरांगनाओं और साहसी लोगों की भूमि है, लेकिन आज मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि यह पूरे देश की रेप कैपिटल बन गई है। यहां लड़कियां और महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
सांसद ने कहा कि इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। सांसद ने कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराध करने वालों को तुरंत पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।