मां वैष्णो के मंदिर में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत

Spread the love

मृतक यूपी और हरियाणा के, 20 घायल

नई दिल्ली, 1 जनवरी। जम्मू-कश्मीर में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तडक़े भगदड़ मचने से अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। साथ ही 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मरने वालो में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग यूपी और हरियाणा के हैं। हादसा वैष्णो देवी भवन में हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। भगदड़ की घटना के बाद कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं।

पुलिस के अनुसार भवन में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ थी और इसी दौरान भगदड़ मच गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस, श्राइन बोर्ड, अद्र्ध सैनिक बल, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। प्रशासन के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटरा पहुंचे थे। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थयात्री भवन की ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। कटरा अस्पताल के बीआरओ डॉ गोपाल दत्त ने बताया है कि अभी तक हमारे पास 12 लोगों के मरने की जानकारी आई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों के इलाज के लिए 2 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.