जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ काफी दिनों से परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। इस परिणाम में कुल पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सलेक्ट किया गया है। अब इन्हें फाइनल मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नवंबर 2022 में 148 पदों के लिए वनपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेशभर के 5 लाख 59 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने 22 दिसंबर को लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसमें बोर्ड ने 5 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस साल 13 से 17 फरवरी तक शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया था। वहीं अब फिजिकल टेस्ट क्लियर कर चुके 335 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। इन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।