
मदनगंज किशनगढ़. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बरना किशनगढ अजमेर में शनिवार को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 14 बालिकाओं को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान की ओर से खेल पोशाक का वितरण किया गया। इसमें प्राचार्य की और व शाला परिवार की ओर से संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शाला के शारीरिक शिक्षक शिवराज ने बताया कि राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति अपना योगदान करता रहा है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल छा गया विश्वास दिलाते हैं कि खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे। संस्था का विद्यालय परिवार की ओर से सभी ने धन्यवाद दिया गया। प्रधानाचार्य वंदना संतोष शर्मा सविता सिंह प्रतिमा शर्मा सीमा गौठरवाल बरजी गुर्जर सरिता पूजा शर्मा भागचंद गुर्जर सत्यनारायण शिवराज भानु भारदाज धन्यवाद दिया।