
आंधी, 19 जनवरी / ( विकास शर्मा)। पुलिस ने बुधवार को एक फरार मुजरिम को गिरफ्तार किया है।
जिला जयपुर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि संपूर्ण जिले में धरपकड़ अभियान व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार यादव एवं शिवकुमार भारद्वाज वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ के सुपरविजन में रामकिशोर शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना आंधी के नेतृत्व में फरार चल रहे मुल्जिम श्रवण लाल पुत्र मूलचंद जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी शंकरपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से पुलिस को 16 जनवरी को गश्त के दौरान मिली कि श्रवण लाल मीणा निवासी शंकरपुरा अपने मकान के पास अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो श्रवण लाल मीणा एक प्लास्टिक का जरीकेन लेकर बैठा हुआ नजर आया। वह पुलिस की जीप देखकर मौके पर जरीकेन को पटक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आज श्रवण लाल मीणा की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। बीट कांस्टेबल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण लाल मीणा पुत्र मूलचंद मीणा उम्र 38 साल निवासी शंकरपुरा है। टीम में थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा, हैड कांस्टेबल सीताराम, हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार शामिल रहे। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।