युवाओं के लिए जल्द होगी सेना भर्ती रैली-सांसद राठौड़

Spread the love

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का दौरा

जमवारामगढ़, 6 जनवरी/(विकास शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में कई ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
ग्राम पंचायत दौरे के दौरान कोलीवाड़ा में सांसद द्वारा 6 लाख रुपए की घोषणा व पंचायत स्तर पर बारहवीं तक विद्यालय तथा नलों द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम बने हुए हैं, जिनके ताला लगा हुआ है। जल्द ही इनको चालू करवाया जाएगा। युवाओं के लिए हर वर्ष की तरह सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सांसद व जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, पूर्व प्रधान मंजू मीना, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा, राजेंद्र शर्मा आंधी, एडवोकेट राम चंद्र मीणा दीपपुरा, ओमप्रकाश शर्मा, युवा नेता राकेश प्रधान साथ थे। कोलीवाड़ा पंचायत में स्वागत के दौरान कोलीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, राकेश शर्मा फूटोलाव, प्रकाश नेता सरपुरा, महेंद्र शर्मा कोलीवाड़ा, राजु योगी, कैलाश शर्मा, रमेश मीणा, सत्यनारायण शर्मा, जगदीश शर्मा, सुरेश शर्मा, रामकरण शर्मा, लल्लू जांगिड़, मानसिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *