सोनी भाजपा के महेश नगर ओबीसी मोर्चा में महामंत्री मनोनीत

Spread the love


पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
जयपुर.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतन कुमावत के निर्देशानुसार महेश नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा की सहमति से ओबीसी मोर्चा महेश नगर मंडल में राकेश सोनी को महामंत्री मनोनीत किया गया। सोनी लगभग 15 वर्ष से भाजपा में सक्रिय हैं और बूथ अध्यक्ष का भी दायित्व संभाल चुके हैं। महामंत्री बनाए जाने पर सोनी ने जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, ओबीसी मोर्चा जयपुर जिला अध्यक्ष चेतन कुमावत और महेश नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा सहित अन्य का आभार प्रकट किया। सोनी को अनिल शर्मा, पार्षद वार्ड 145 पंडित नरेश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष कैलाश जोशी, जयसिंह कुमावत, महेश सैनी, महेंद्र पंवार, जितेंद्र अजमेरा, श्रवण कुमावत , राज कुलदीप, एडवोकेट बाल गोविंद सोनी, संजीव गुडीवाल, राजेंद्र, मनीष सोनी, गोपी सोनी, सुरेश सोनी, ललित सोनी, विजय सोनी, अशोक सोनी, कपिल आडवाणी प्रदीप पारीक, राम अवतार, प्रेम जैन, मोहन सोनी, रविंद्र, अखिलेश, सुरेंद्र, डालचंद बड़ेतिया, गोपाल, विनोद सैनी, रवि सोनी, सोभाग मल, खेमचंद कुमावत, पियुश कुमावत, मोनू साहू, संदीप कुमावत, एडवोकेट राकेश कुमावत, राजेंद्र सैनी, कपिल गुर्जर, नरेंद्र कुमावत, राम नारायण जांगिड़, नरेश सोनी, श्याम सोनी ने बधाई दी। सोनी ने संतोष सोनी, दिनेश सुनालिया, सिद्धार्थ रोड़ा , परमानंद भामा, गोपाल सोनी, हरदेश सोनी, हंसराज सुगंध, दिनेश सोनी, बिल्लू डावर, हीरालाल सोनी, मोहन सोनी, मनोज, पप्पू सोनी, रवि सोनी, सोहन लाल सोनी, शिवकुमार सोनी, दिनेश, राकेश डावर, समर, प्रेम कुलथिया, गौरी शंकर सहित समाज के सभी बंधुओं का भी बधाई संदेश देने के लिए आभार व्यक्त किया। सोनी को श्याम सुंदर मौसुण, बद्रीनारायण जोड़ा, शिवनारायण जोड़ा, सज्जन डावर, राकेश डावर, राकेश सुनालिया, मुकुल सणखत, विजय मांडण, अरविंद डावर, महावीर सणखत, प्रदीप सणखत,ललित सणखत, जगदीश सणखत, विनोद, नरेश, विशाल, विकास, श्रवण आसट, दीपक मौसुण, मान सिंह डांवर, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, उषा कुमावत, नंदकिशोर डावर, राजेश कुमावत, देवाशीष डावर, श्याम सुंदर जोड़ा सुरेंद्र पालीवाल सहित समाज के गणमान्य लोगों ने भी बधाई संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version