सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को होगा

Spread the love

।।श्रीहरिः ।।
।।श्रीमते रामानुजाय नमः ।।

सूर्य ग्रहण

मदनगंज किशनगढ़. स्वस्ति श्री शुभ विक्रम सम्वत् 2079 कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या (३०)मंगलवार तदनुसार दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को तुला राशि स्वाति नक्षत्र में ग्रस्तास्त खण्डग्रास सूर्यग्रहण पूर्वी भारत के अलावा सम्पूर्ण भारत वर्ष में दिखाई देगा ।
ग्रहण का प्रारम्भ अपराह्न 04 बजकर 31 मिनट से होगा। इसकी शुद्धि सायंकाल 05 बजकर 53 मिनट 24 सेकंड पर होगी। पर्वकाल 01 घंटा और 23 मिनट 36 सेकंड का रहेगा।

ग्रहण निर्णय :-

यह सूर्य ग्रहण भूमण्डल पर भारतीय स्टैंडर्ड समय मध्याह्न 02 बजकर 28 मिनट से आरम्भ होकर सायंकाल 06 बजकर 32 मिनट तक होगा। परन्तु हमारे भारत वर्ष में यह ग्रहण भारतीय स्टैंडर्ड समयानुसार अपराह्न 04 बजकर 31 मिनट से प्रारम्भ होकर सायंकाल 06 बजकर 28 मिनट तक विभिन्न प्रान्तों और नगरों में अलग अलग समयानुसार दृश्यमान होगा।
जैसे अपने अजमेर /किशनगढ़ में यह ग्रहण अपराह्न 04.31 बजे से 05 बजकर 53 मिनट 24 सेकंड तक दृश्यमान होगा। अतः इसका पर्वकाल 01 घण्टा 23 मिनट 36 का रहेगा।

धर्मसिन्धु प्रथम परिच्छेद पृष्ठ संख्या ४८ (48)पर अंकित निर्णय।

चन्द्रसूर्यग्रहणं यावच्चाक्षुषदर्शनयोग्यं तावत्पुण्यकालः ।अतो ग्रस्तास्तस्थलेsस्तोत्तरं द्वीपान्तरे ग्रहणसत्त्वेsपि दर्शनयोग्यत्वाभावान्न पुण्यकाल।

अर्थात् :-

चन्द्रमा और सूर्य का ग्रहण जब तक नेत्रों के दर्शन योग्य रहे (आँखों से दिखता रहे) तब तक ही पुण्य /पर्वकाल है। इसी से ग्रस्त का जब अस्त हो उसके अनन्तर अन्यद्वीप /भूभाग में ग्रहण के होने पर भी पुण्य/पर्वकाल नहीं है, क्योंकि वहाँ दर्शन की योग्यता नहीं है।

अतः अपने यहाँ ग्रहण का पर्वकाल शास्त्रादेशानुसार अपराह्न 04. 31 से प्रारम्भ होकर पाँच बजकर तिरेपन मिनट चौबीस सेकंड का ही मान्य रहेगा। यह कालखण्ड कुल एक घण्टा तेबीस मिनट छत्तीस सेकंड का होगा ।

उसके बाद स्नानादि शुद्धि एवं देवालयों में शुद्धिकरण के पश्चात् आरती, उपासनादि कर सकते हैं।
दूध, फल, शाकादि का भोग लगाकर स्वयं भी पा सकते हैं,
परन्तु अन्नादि से परिपक्व /निर्मित भोजन का तो अगले दिन प्रातः भगवान् की पूजार्चन एवं सूर्य दर्शन के पश्चात् ही भगवान् को भोग लगाकर पाने का शास्त्रों में प्रावधान किया है।
यहाँ बालक, वृद्ध, रोगी, गर्भवती महिलाओं को अपेक्षित छूट का प्रावधान भी शास्त्रों में किया है।

सूतक निर्णय :-

 शास्त्रों में सूर्यग्रहण सूतक काल ग्रहण प्रारम्भ से 4 प्रहर पूर्व से लगने का प्रावधान किया गया है। अतः अपने यहाँ कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार को दिनांक "25 अक्टूबर 2022 को प्रातः 04 बजकर 31 मिनट से सूतक लग जायेगा।


चूंकि इस वर्ष दीपमालिका का पर्व कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी सोमवार दिनांक 24 अक्टूबर 2022 को है। तो गोवर्द्धन पूजा, अन्नकूट, गोक्रीड़ा, वृषभपूजन आदि अगले दिन कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार दिनांक 25 अक्टूबर 2022 होना चाहिए था।
परन्तु अगले दिन सूर्यग्रहण है। और सूतक भी प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 04. 31 पर ही लग जायेगा। ऐसी स्थिति में शास्त्रादेशानुसार गोवर्द्धन पूजा, अन्नकूट, गोक्रीड़ादि पर्व अगले दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा (एकम्) बुधवार दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को ही होगा।

पंडित रतन शास्त्री, किशनगढ़ अजमेर

संपर्क –9414839743

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version