राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में एनसीसी का प्रशिक्षण जारी

मदनगंज-किशनगढ़.
रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के परिसर में 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन
भी जारी रहा। इसके प्रात: सत्र में महाविद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय सशस्त्र सेनाओं में एक अधिकारी के रूप में किस प्रकार शामिल हो सकते हैं पर व्याख्यान दिए। लेफ्टिनेंट वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में एनसीसी कैडेट की क्या भूमिका हो सकती है तथा वह देश की संप्रभुता को किस प्रकार अखंड बनाए रख सकते हैं। अपने व्याख्यान में कैडेट्स को बताया कि राष्ट्रीय एकता में कौन-कौन से तत्व बाधा उत्पन्न करते हैं तथा ऐसे तत्वों से किस प्रकार सामना करना चाहिए यह भी कैडेट्स को बताया।
इसी क्रम में उनके अगले अगले व्याख्यान में उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को भारत के सशस्त्र सेनाओं में एक अधिकारी के रूप में किस प्रकार प्रवेश कर सकते हैं पर विस्तार से जानकारी दी। लेफ्टिनेंट वर्मा ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स किस प्रकार एनसीसी सी प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्पेशल एंट्री के माध्यम से भारतीय सशस्त्र सेना में एक अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इन व्याख्यान के दौरान नायक सूबेदार मोहेंद्र सिंह उपस्थित रहे। तीसरे दिन के अगले सत्र में हवलदार मांगू राम एवं हवलदार राकेश सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को राइफल के साथ फायरिंग पोजीशन, हथियारों की हैंडलिंग मजबूत पकड़ के बारे में बताया। इसी कड़ी में सूबेदार अजीत सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को युद्ध कौशल मे अंबुश पार्टियों का महत्व और उनके प्रकारों के बारे में बताया।
दिन के आखिरी सत्र में कैडेट्स ने हथियारों को खोलने-जोडऩे का अभ्यास किया। अंत में हवलदार संजय सिंह यादव ने ड्रिल अभ्यास करवाया जिससे आरडीसी कैंप नई दिल्ली के लिए चयन किया जा सके। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय व भवानी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नागौर के कुल 170 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स भारतीय थल सेना के कर्मचारी अधिकारियों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
