राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में एनसीसी का शिविर

मदनगंज-किशनगढ़.
रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के परिसर में 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रात: सत्र में हवलदार मांगू राम ने वेपन ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने एसएलआर, इंसास, पॉइंट 22 राइफल को खोलना जोडऩा राइफल हैंडलिंग और इन सभी राइफल्स के महत्वपूर्ण हिस्से पुर्जो के बारे में कैडेट्स को बताया। इसी क्रम में हवलदार राकेश सिंह ने भारतीय सेना द्वारा युद्ध कौशल में अपनाए जाने वाली फील्ड सिगनल्स के बारे में बताया तथा मैप रीडिंग व दिशाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके पश्चात राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ के डॉ. अनिल जैन एवं उनकी टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को साइकोलॉजी, हेल्थ व हाइजीन तथा व्यक्ति के जीवन में नेत्रदान से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान तथा मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि एक व्यक्ति अपनी मृत्यु के पश्चात दो व्यक्तियों को जीवन ज्योति दे सकता है।
इसी क्रम में दूसरे दिन के अंतिम सत्र में हवलदार संजय सिंह यादव, हवलदार राकेश सिंह, नायक सूबेदार मोहेंद्र सिंह, नायक सूबेदार सनोज टी ने एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल का अभ्यास करवाया। इस दौरान सूबेदार अजीत सिंह व स्थानीय महाविद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय व भवानी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नागौर के कुल 170 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स भारतीय थल सेना के कर्मचारी अधिकारियों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इससे पहले सोमवार को महाविद्यालय के परिसर में 11 राज बटालियन एनसीसीए अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रात: सत्र में हवलदार मांगू राम ने वेपन ट्रेनिंग के बारे में कैडेट्स को जानकारी दी। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय के अलावा भवानी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नागौर के कुल 170 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में कर्नल बीपी फर्नांडिस महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिव रतन डागा ने कैडेट्स को संबोधित किया। कर्नल बीपी फर्नांडिस ने अपने संबोधन में कैडेट्स को बताया कि उन्हें हमेशा सजग रहना चाहिए। उन्हें भविष्य में क्या करना है उसकी योजना पहले से बना कर उस पर कठोरता से अमल करना चाहिए। कर्नल ने कैडेट्स को एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य शिवरतन डागा ने अपने संबोधन में कैडेट्स को और युवाओं को देश की आधारशिला बताया।
उद्घाटन सत्र में लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के सूबेदार मेजर राजेश्वर सिंह, सूबेदार अजीत सिंह, नायक सूबेदार मोहेंद्र सिंह, हवलदार मांगू राम, हवलदार राकेश सिंह व हवलदार संजय सिंह यादव उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के पश्चात कर्नल बीपी फर्नांडिस महाविद्यालय के प्राचार्य शिवरतन डागा, लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा तथा 11 राज बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर राजेश्वर सिंह सूबेदार अजीत सिंह ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। उद्घाटन सत्र का संचालन महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर दुर्गा लाल गुर्जर ने किया। शिविर के अंतिम सत्र में हवलदार संजय सिंह यादव ने कैडेट्स को ड्रिल का प्रशिक्षण दिया।
