
मदनगंज किशनगढ़, 23 दिसंबर। सिन्धी समाज के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अराई में जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को 80 स्वेटर व 25 जोड़ी जूते वितरित किए गए। सर्दी के मौसम में स्वेटर और जूते पाकर बालक बालिकाओं को राहत मिली।
सिन्धू नवयुवक संघ सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया कि ग्राम अराई के स्कूल की श्रीमती दिव्या अमरवानी ने बताया कि स्कूल में बालक बालिकाओं को सर्दी में स्वेटर की बहुत जरूरत है। इस पर सिन्धी समाज किशनगढ़ द्वारा जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्कूल परिसर जाकर स्वेटर वितरित किए गए।
सिन्धी समाज की ओर से भामाशाहों के सहयोग से प्रतिवर्ष अलग-अलग स्कूलों में स्वेटर वितरित किए जाते रहे हैं। वहीं किशोर कोड्वानी द्वारा निरंतर जनसेवा की जाती रही है। उन्होंने कोरोना काल में भी निरंतर भोजन सामग्री किट किशनगढ़ मे वितरित कराए। अभी अन्य स्कूलों में भी बालक बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। स्वेटर वितरणमें समाज सेवी पिशू भाई मुलानी, कमलेश कोड्वानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेघानी, अशोक शोभानी एवं अराई से रोहित जैन, शोभा साहु ने सहयोग किया। साथ ही स्कूल से श्रीमती दिव्या अमरवानी एवं सत्यनारायण शर्मा द्वारा वितरण में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यापक सत्यनारायण शर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया व माल्यार्पण कर स्वागत किया।