
किशनगढ़, 10 जनवरी। किशनगढ़ सिन्धी समाज के तत्वावधान में सोमवार को निकटवर्ती राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अराई में प्रतिभावान 10वीं से 12वीं क्लास तक की बालिकाओं को 25 जोड़ी ड्रेस वितरित की गई। सर्दी में ड्रेस मिलने से बालिकाओ को राहत मिली।
सिन्धु नवयुवक संघ सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया कि ग्राम अराई स्कूल की दिव्या अमरवानी ने बताया था कि स्कूल की बालिकाओं को ड्रेस की अति आवश्यकता है, जरूरतमन्द बालिकाओं को सिन्धी समाज किशनगढ़ की ओर से स्कूल परिसर में जाकर प्रतिनिधियों द्वारा ड्रेस वितरित की गई। सिन्धी समाज द्वारा भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष अलग अलग स्कूलों में ड्रेस एवं स्वेटर वितरित किए जाते रहे हैं। स्कूल ड्रेस के लिए गिरधारी अमरवानी एवं करन मेघानी द्वारा सहयोग किया गया। ड्रेस वितरण मे सहयोग अराई से ही रोहित जैन, शोभा साहु ने किया।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद अजमेरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण जाट, स्कूल से जगतार सिंह, गुणमाला मेहता एवं दिव्या अमरवानी आदि उपस्थित रहे। इससे पहले भी राबाउप्रा. विद्यालय अराई में दुबई निवासी किशोर कोड्वानी के सहयोग 80 स्वेटर वितरित किए गए थे।