सिंधी समाज ने किया उत्साह उमंग के साथ चालिहो महोत्सव का समापन

Spread the love

झूलेलाल मंदिर में की आरती


मदनगंज-किशनगढ़.
सिन्धी कालोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में चलने वाले 40 दिवसीय चालिहो महोत्सव का समापन आज उत्साह उमंग के साथ हुआ। सिन्धु नवयुवक संघ और झूलेलाल महिला संगीत समिति की और से 16 जुलाई से 25 अगस्त तक चलने वाले चालिहो महोत्सव के दौरान सुबह शाम आरती अरदास और सिंन्धी समाज महिलाओ द्वारा नित्य शाम को भगवान झुलेलाल के एक से बढकऱ एक भजन गाए गए। सिन्धी समाज के आदरणीय ललित शर्मा के सानिध्य में भजन आरति का कार्यक्रम सफलता पूर्वक चलता रहा।
झूलेलाल महिला संगीत समिति की सदस्याएं जिसमे तन्नू मेघानी, डिम्पल अमरवानी, लविना मेंघानी, कोमल देवलानी, माधुरी फुलवानी, वीना सेवकरामानी, माया देवी समतानी, नीलम मेघानी द्वारा सुंदर भजन किए गए। चालिहो महोत्सव के समापन पर भगवान झूलेलाल की ज्योत जलाई। भजन गाकर नाच गाकर श्रीकृष्ण घाट शहर जाकर दरिया पर ज्योत विसर्जित की गई।
निरंतर 40 दिन तक व्रत रखकर ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले करण मेघानी ओर अन्य सेवाधारियों का सम्मान किया गया। समापन पर प्रसाद व्यवस्था तनु मेंघानी-चित्रा मेंघानी परिवार द्वारा की गई। समापन पर जो समाज बंधु उपस्थिति रहे उनमे पिशु भाई मुलानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेंघानी और महिलाओ में माया देवी समतानी, तनु मेंघानी, कोमल अमरवानी, नीलम मेघानी, डिम्पल अमरवानी, कोमल देवलानी, चित्रा मेंघानी, मोहिता मेंघानी आदि महिलाएं उपस्थित रही। सिन्धु नवयुवक संघ किशनगढ़ द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
तीज पर सिन्धी समाज महिलाओ द्वारा उत्साह उमंग के साथ हाथों में मेहँदी लगाकर भगवान झूलेलाल मन्दिर में समाज के ललित महाराज द्वारा तीज माता की कथा सुनकर तीज माता को झूला झुलाया गया।

गुरु के प्रति श्रद्धा रखने से मिलता है सही मार्गदर्शन

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ़ की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरी में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष स्कूल प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद कुमावत एवं प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगीत का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में गिरधारी अमरवानी ने भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में नंद किशोर अग्रवाल ने अपना उदबोधन दिया। परिषद सदस्यों का परिचय पदम जैन द्वारा करवाया गया। इसके पश्चात मेधावी छात्र छात्राओं धीरज, किरण आचार्य एव मधू रैदास को प्रशस्ति पत्र एवं साहित्य की पुस्तकें देकर साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापक भगवती प्रसाद कुमावत, कोरोना काल में सराहनीय सेवाओं के लिए रविकान्त शर्मा को उनके योगदान के लिए श्रीफल व साहित्य पुस्तक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही आंगनबाड़ी कर्मचारी को श्रीफल देकर ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पदम जैन द्वारा नशा मुक्ति व स्वच्छ शपथ दिलाई गई। मनीष शर्मा द्वारा सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। संस्था प्रधान द्वारा परिषद परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि स्कूल से पढ़े छात्र आज उच्च पदों पर आसीन है।
परिषद प्रकल्प प्रभारी गिरधारी अमरवानी द्वारा स्कूल प्रधानाध्यापक का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर अग्रवाल द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version