सिन्धी समाज महिला मंडल करेगा प्रतिभाओं का सम्मानित

Spread the love

महिला मंडल की गोष्ठी में किया निर्णय
किशनगढ़, 14 फरवरी।
सिन्धी समाज महिला मंडल किशनगढ़ के निर्देशन में एक होटल में समाज की महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सिन्धी समाज महिला पदाधिकारी तनु मेघानी ने बताया कि गोष्ठी में समाज की 60 महिलाओ एवं बच्चों ने भाग लिया। गोष्ठी स्थल पर महिलाओं ने हाउजी, अन्त्याक्षरी, कुर्सी दोड़, क्विज, गेम्स आदि खेले एवं सिंधी गानों पर खूब नृत्य किया और जमकर आनन्द लिया। गेम्स के दोरान विजेताओं को गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम की शुरूआत में चाय-पकोड़े का आनंद लिया। शाम को सभी महिलाओं ने विविध स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
गोष्ठी में तनु मेघानी, रुकमनी तारानी, जानवी अमरवानी, मीरा मेघानी, संगीता जसवानी, सोमया मेघानी, कोमल नारायणी, कंचन, कीर्ति, अर्चना कलवानी, मंजु वासवानी, सिमरन, वर्षा, ज्योती, काजल, सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
गोष्ठी में महिलाओं व बालिकाओं ने विचार व्यक्त किए। साथ ही सिन्धी समाज में जो बालक-बालिकाएं पढ़ाई में अवल रहीं हैं, उनका महिला मंडल की ओर से सम्मान करने का निर्णय किया गया।
महिला मंडल पदाधिकारी तनु मेघानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि आगे भी ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे। कार्यक्रम के समापन के पूर्व सभी ने सामूहिक भोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.