श्याम भक्तों ने पिलाई शरबत और ठंडा पानी

Spread the love

खाटूश्यामजी पहुंचकर की श्रद्धालुओं की सेवा


मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ के श्याम भक्तों ने निर्जला एकादशी पर शनिवार को बाबा श्याम के दरबार खाटू में आने वाले पैदल श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत और पानी पिला कर सभी यात्रियों का और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा के भजनों पर खूब भक्तों ने भजन गाए और नाच कर रिझाया। किशनगढ़ से करीब 40 भक्त लोग खाटूश्यामजी पहुंचे और वहां पहुंचकर निर्जला एकादशी जो कि बड़ी एकादशी और ठंडी एकादशी मानी जाती है। इस उपलक्ष में सभी श्याम भक्तों ने खूब बाबा शाम को रिझाया और बाहर से आने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश से आने वाले पैदल यात्री जो बाबा के भक्त हैं रींगस मोड से ही निशान उठाकर खाटू धाम पैदल चलते हैं उन पैदल यात्रियों को छाया में बिठाकर ठंडा शरबत, ठंडा जल, नींबू शिकंजी, कैरीपानी आदि का प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया।
इसमें किशनगढ़ से प्रेम सिंह भाटी, राजकुमार शर्मा, आशीष राव, राजू सैनी, मयंक चौहान, ब्यावर से ओम प्रकाश सैनी, विजय जैन, अनिल साहू, मोंटू जैन , राम अवतार वैष्णव, रानू मत्तर, संदीप सैनी, नंदलाल सैनी, पंकज गढ़वाल, प्रसून दीक्षित, जगदीश मालाकार, जितेंद्र प्रसाद, जीतू सिंह, परमेंद्र सिंह, संजय यादव, अनिल वैष्णव आदि सेवा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *