डाक लेकर खाटूश्यामजी पहुंचे श्याम भक्त

Spread the love

लखदातार मित्र मंडली ने किया आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
लखदातार मित्र मंडली के द्वारा किशनगढ़ के इतिहास में प्रथम बार ऐसा आयोजन किया गया है। इसकी रचना अनिल गिरी द्वारा हिंदुस्तान में संभवत प्रथम बार इस आयोजन को 28 अगस्त को प्रात: 6.15 गोपेश्वर महादेव मंदिर शिवजी नगर से डाक लेने से प्रारंभ होती है। यात्रा की जानकारी अभिषेक पारीक द्वारा दी गई वहाँ से मुख्य चौराहे से संवतसर होते हुए भोजियावास से हरमाड़ा से बुहारू से गहलोता से साली से पिगुन से ममाना मोड, ममाना मोड से नरेना मोड से सांभर से हाइवे मोड से सिनोदिया से भैंसलाना से मिंडा से रेनवाल से पंचार से लमिया से खाटूश्यामजी कुछ इस प्रकार मार्ग रहा। 135 युवाओ के जोश से भागते हुए मात्र 8 घंटे में खाटूश्यामजी के तोरणद्वार पर पहुंच गई। वहाँ पहुँचकर सर्वप्रथम चांदी की ध्वजा श्रीचरणों में भेंट की। वहाँ शाम 5 बजे खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन किए। तुरंत बाद श्यामकलां भवन में भजन संध्या का प्रोग्राम किया जो कि रात्रि 3 बजे तक दरबार के आनंद लिए। उसके तुरंत बाद यात्रा की पूर्ण आहुति दी। इस यात्रा में लखदातार मित्र मंडली विजयनगर, लखदातार मित्र मंडली श्रीनगर, लखदातार मित्र मंडल किशनगढ़, लखदातार मित्र मंडली इंदौर, लखदातार मित्र मंडली भोजियावास, लखदातार मित्र मंडली हरमाड़ा, लखदातार मित्र मंडली भीलवाड़ा उपस्थित रहे। सब ने मिलकर इस आयोजन को पूर्ण कर बाबा के दरबार में रात्रि मध्य 3 बजे आरती कर कर इस यात्रा की पूर्णाहुति की गई।

प्रकृति वंदन कार्यक्रम में 20 परिवारों ने लिया भाग

मां भारती रक्षा मंच, हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज 29 अगस्त रविवार प्रात: 10 बजे रेलवे स्टेशन स्थित परिसर में मां भारती रक्षा मंच द्वारा लगाए जा रहे पर्यावरण संरक्षा पार्क पर मां भारती रक्षा मंच के 20 परिवार ने जोड़े सहित प्रकृति पूजन किया और पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया साथ ही शपथ ली।
मंच के पदाधिकारी पंडित पवन जोशी ने वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इस दौरान हिंदू आध्यात्मिक संगठन के संयोजक दीपक जौहरी ने प्रकृति वंदन किया। यह कार्यक्रम क्यों इसके पीछे उद्देश्य क्या से विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य संरक्षक गोविंद बाहेती, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, अध्यक्ष अश्वनी परिहार, संतोष पारीक, सुरेश शारदा, विपिन काबरा सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना की और तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। सभी वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति अनमोल है। इसका दोहन नहीं अपितु हर इंसान हर भारतीय को इसके संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश शारदा, राकेश सोनी, गिरिराज दायमा, हर्षवर्धन राव, राजेश नवहाल, बद्रीनारायण शर्मा, सुनील शर्मा, विनय सिंह चौहान, विपिन काबरा, महेंद्र सिंह गुर्जर एवं महिला शक्ति में संतोष पारीक, रेखा जोशी, सुरेश ने अपनी उपस्थिति दी। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ ही कल्याण मंत्र के बाद ही कार्यक्रम का विसर्जन हुआ।

उत्साह से करवाया टीकाकरण

सिलोरा गे्रनाइट एरिया स्थित रूचि ग्रेनाइट पर वैक्सीनेशन किया गया। सिलोरा गे्रनाइट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित शिविर में फैक्ट्री मालिकों और श्रमिकों ने उत्साह दिखाया। अधिकतर फैक्ट्री मालिकों और श्रमिकों ने टीका लगवाया। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण बंसल, दिवाकर दाधीच, पवन अग्रवाल, राजेंद्र कुमार कुमावत, राजेश तेड़वा, राकेश जामड़, रामलाल तेडवा, नवल बांगड़, दिनेश बल्दुआ, बनवारी लाल शर्मा, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *