तिलोनिया रेलवे स्टेशन पर भी हो शटल एवं इन्टरसिटी का ठहराव : चौधरी

Spread the love

जमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ग्रामीणों की मांग पर महाप्रबंधक, जयपुर से की बात, शीघ्र होगा ठहराव प्रारम्भ।

सांसद चौधरी ने इस संबंध में लिखा पत्र, अवगत कराई ग्रामीणों की समस्या।

मदनगंज किशनगढ़. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने आज आवास पर ग्राम तिलोनिया के संरपच एवं स्थानीय ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिये गये ज्ञापन को ध्यान में रखकर महाप्रबंधक विजय शर्मा, उत्तर पश्चिमी रेलवे जयपुर से दूरभाष पर बात कर एवं पत्र लिख कर जयपुर-मारवाड जंक्शन-जयपुर, ट्रेन संख्या 09733-09734 एवं जयपुर-भोपाल ट्रेन संख्या 09711-09712 का तिलोनिया (अजमेर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति अविलम्ब जारी कराने हेतु कहा, जिस पर महाप्रबंधक शर्मा ने शीघ्र ही ठहराव कराने हेतु सैद्वान्तिक स्वीकृति प्रदान की हैं। सांसद चौधरी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कॉरोना काल के बाद गाड़ी संख्या 09711 जयपुर-भोपाल एवं गाड़ी संख्या 09712 भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा गत दिनांक 29.12.2020 से संचालित हो रही है। और दिनांक 10.04.2021 से गाडी संख्या 09733 व 09734 जयपुर-मारवाड जंक्शन-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी प्रारम्भ हो गया है लेकिन उक्त दोनो गाडियों का ठहराव तिलोनिया में नही दिये जाने से तिलोनिया एवं आस-पास के 20-25 गांवों के ग्रामीणों, मजदुरों एवं विद्यार्थियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। जबकि कोरोना सक्रमण से पूर्व में उक्त ट्रेनो का ठहराव (डेमू को छोडकर ) नियमित रुप से तिलोनिया (अजमेर) रेलवे स्टेशन पर हो रहा था। ज्ञात रहें कि तिलोनिया (अजमेर) रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 300 से 500 ग्रामीण, विद्यार्थी, व्यापारी, एवं मजदूर वर्ग तिलोनिया से किशनगढ, अजमेर एवं जयपुर प्रतिदिन अपडाउन करते थे। यहां पर ना तो वहां रोडवेज बस स्टॉप है और यह मात्र एक ट्रेन का साधन ही था जो कि प्रतिदिन सुबह तिलोनिया से किशनगढ, अजमेर एवं जयपुर के अपडाउनर को लाती थी और शाम को ले जाती थी। अब वो भी रुकना बन्द हो जाने से जयपुर- अजमेर, किशनगढ और तिलोनिया के बीच जो विद्यार्थियों मजदूर ओर व्यापारियों का एक मात्र साधन समाप्त हो जाने से बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है इस कारण परिक्षेत्र के उक्त सभी वर्ग को आवागमन की बहुत बडी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। अतः आप व्यक्तिशः उक्त प्रकरण में आवश्यक त्वरित कार्यवाही कर उक्त गाड़ी संख्या 09711 जयपुर-भोपाल एवं गाड़ी संख्या 09712 भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा अथवा गाडी संख्या 09733 व 09734 जयपुर-मारवाड जंक्शन-जयपुर का ठहराव पुनः पूर्व की भांति तिलोनिया रेलवे स्टेशन पर कराने हेतु उत्तर-पश्चिमी रेल्वे जयपुर मण्डल को अविलम्ब निर्देशित करावें। ताकि उक्त परिक्षेत्र सभी वर्गो को आवागमन का सस्ता एंव सुगम रेल यातायात का समग्र लाभ मिल सके। साथ ही उक्त रेलवे स्टेशन पर मासिक पास की व्यवस्था भी लागू करावें, क्योंकि अभी वर्तमान में इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को रिजर्वेशन करवाकर इस ट्रेन में यात्रा करनी पड़ रही है। जिससे मजदूर वर्ग बहुत परेशान है। इसके साथ ही सांसद चौधरी ने महाप्रबंधक से किशनगढ रेलवे स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म पर शीघ्र ही एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाने के कार्य को प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। ताकि आमजन को तिलोनिया रेलवे स्टेशन पर सुगम व सरल आवाजाही का लाभ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *