किशनगढ़, 21 मार्च। यहं पुराने बस स्टैंड के पीछे स्थित श्री राम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक श्रीराम संतोषशरण महाराज एवं अनेक साधु-संतों के सानिध्य में श्री रामनवमी शोभायात्रा आयोजन की तैयारियों को लेकर 21 मार्च को अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग में श्री राम जन्मोत्सव समिति के संयोजक दयानन्द शर्मा ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने इन सुझावों एवं विचारों का समर्थन किया। साथ हीं श्री रामनवमी शोभायात्रा की सफलता के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों एवं रामभक्तों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की, जिससे कि विगत 2 वर्षों से कोरोना के चलते श्री रामनवमी शोभायात्रा के आनंद से वंचित किशनगढ वासियों को इस रामनवमी पर आयोजित शोभायात्रा से परम आनंद की अनुभूति प्राप्त हो सके।
पूर्व पार्षद डी सी अग्रवाल ने बताया कि इस मीटिंग में श्री राम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों के अतिरिक्त समिति के कार्यकर्ता लालाराम यादव, नंदू सोमानी, विठ्ठल दरगड, रामगोपाल बरनिया, शशिकांत पाटोदिया, दशहरा मेला कमेटी के संयोजक प्रदीप अग्रवाल, पार्षद राकेश शर्मा, कैलाश तिवाड़ी, मोहित अग्रवाल, अरविंद गौतम गर्ग, संतोष चन्द गर्ग, वकील पदमराज सैनी, प्रकाश गोयल, मांगीलाल जांगिड़, डुलाराम देवासी, प्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश सोनगरा, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, पार्षद महेंद्र यादव, पार्षद घनश्याम सोढा, समाजसेवी रमेश राठी, महावीर व्यायामशाला के अध्यक्ष जगदीश यादव एवं पूर्व पार्षद रामभक्त डी सी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।