मां भारती रक्षा मंच ने किया आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़.
मां भारती रक्षा मंच की ओर से दीपावली पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को मंच के द्वारा दुपट्टा पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
विगत 3 माह पूर्व मां भारती रक्षा मंच के द्वारा दीपावली पूजन सामग्री पर देवी लक्ष्मी का फोटो हटाने के लिए सभी दुकानदारों को आग्रह किया गया और इस सार्थक पहल का सभी दुकानदारों ने पालन किया। ऐसे सभी दुकानदारों को मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। मां भारती रक्षा मंच के अध्यक्ष अश्वनी परिहार के नेतृत्व में तेली मोहल्ला स्थित विशाल दुदानी, गोविंद सारडा, सूरज मल सिंधी सहित अन्य सभी दुकानदारों का दीपावली पूजन सामग्री पर भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और सरस्वती की फोटो हटाकर अपने प्रोडक्ट को आम जनता को समर्पित किया। मंच के द्वारा ऐसे सभी दुकानदारों का दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पांजलि कर स्वागत अभिनंदन कर मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
मंच के सचिव राकेश स्वर्णकार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, उपाध्यक्ष सुरेश शारदा, पवन जोशी, दौलत सोनी, कमल सोनी, बद्री नारायण शर्मा सहित मंच के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
