Spread the love

।।श्रीहरिः ।।
।। श्रीमते रामानुजाय नमः ।।
शीतला माता पूजन-अर्चन चैत्र कृष्ण अष्टमी बुधवार दिनांक 15 मार्च 2023 को ।।
रांदापोया चैत्र कृष्ण सप्तमी मंगलवार दिनांक 14 मार्च 2023 को।
मदनगंज किशनगढ़. शीतला माता का पूजन-अर्चन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को किया जाता है परन्तु इस वर्ष चैत्र कृष्ण सप्तमी को क्रूर मंगलवार है।
हमारी पूर्वजों से चली आ रही परम्परा के अनुसार शीतला माता का पूजन-अर्चन सौम्य (शीतल) वार को किया जाता है।
अतः इस बार शीतला माता का पूजन (बासोड़ा) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी बुधवार तदनुसार दिनांक 15 मार्च 2023 को किया जाना अतिशय श्रेयस्कर रहेगा। शीतला माता के शीतल व्यञ्जनों का भोग लगता है। चेचक छोटीमाता (बोदरी) और बड़ी माता नामक व्याधि से बचने /मुक्ति पाने के लिए, शीतला माता की प्रसन्नता के लिए दही, राबड़ी, श्रीखण्ड आदि विभिन्न शीतल पकवानों का भोग लगाया जाता है।
शीतला माता के भोग लगाने के लिए एक दिन पहले पवित्रता से रसोई /भोग बनाकर रख दिया जाता है। जिसे रांदापोया कहते हैं। इस बार रांदापोया चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी मंगलवार को रहेगा।
फिर भी आप अपने कुल परम्परा के अनुसार शीतला माता का पूजन - अर्चन कर अपने परिवार के मंगल के लिये आशीर्वाद प्राप्त करें।
जयश्रीमन्नारायण सा