
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मदनगंज किशनगढ़. किशनगढ़ विधानसभा संयोजक अंकित शर्मा के बनने पर साथी और वरिष्ठ पूर्व संघटन एबीवीपी के सहयोगी व भाजपा नेता ने मिल कर बधाई शुभकामना प्रेषित की। साथ ही अधिक से अधिक युवाओ से मिलकर वर्तमान सरकार की विफलता को सामने लाकर युवाओ को जोड़ने की बात कही और समय आने पर सब युवाओ को लेकर आंदोलन करने की बात कही। शर्मा ने कहा कि युवाओ के साथ जो सरकार छलावा कर रही है वो आम युवा सामने और वो भी वर्तमान सरकार का विरोध कर वर्तमान सरकार को आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकनें में आज की युवा तरुणाई कार्य करे।
इस अवसर पर भाजपा नेता सूर्यप्रकाश शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद मनीष टेलर, अभिषेक पारीक, दीपक व्यास, सुशील कुमावत, मुकेश दाधीच, जितेंद्र जोशी, मनीष शर्मा, शुभम गहलोत, शंकर शर्मा, चन्द्रप्रकाश, उत्तम सोलंकी, दीपक, दीपक गोड, विकास सिंह, अंकित काकनी, वीरेंद्र सिंह, गौतम, हरिओम आदि उपस्थित रहे।