चौथी बार शर्मा बने अध्यक्ष और व्यास मंत्री

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) किशनगढ़ के चुनाव निर्विरोध संपन्न

मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा किशनगढ़ के वार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी अजय शर्मा व पर्यवेक्षक दीपेंद्र सिंह राठौड़ की देखरेख में रविवार को निर्विरोध संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )उपशाखा किशनगढ़ के वार्षिक चुनाव में सभाध्यक्ष पद पर जगपाल सिंह राठौड़, उपसभाध्यक्ष अशोक राजपुरोहित,उपसभाध्यक्ष किशनलाल मीना, अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा, मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ,कोषाध्यक्ष शिवरतन कुमावत ,महिला मंत्री श्रीमती राजश्री शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष (पुरुष) रणजीत जाट ,उपाध्यक्ष (महिला) प्रीति शर्मा, प्राध्यापक प्रतिनिधि नरेंद्र सोनी, प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि सुदीप पारीक, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र नरूका,अध्यापक प्रतिनिधि संजय धीया,पंचायत समिति शिक्षक गणेशराम जाट, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि गोग सिंह राजपूत,महिला शिक्षक प्रतिनिधि चन्दा मीणा , प्रबोधक प्रतिनिधि सतीश कुमार शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
साथ ही प्रदेश महासमिति के 14 सदस्यों एवं जिला महा समिति के 56 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश विभाग संगठन मंत्री पवन कुमावत ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की नवनिर्वाचित कार्यकरणी को शिक्षको के हितार्थ कर्तव्य बताते हुए सन्गठन की रीति नीति पर प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी अजय शर्मा व पर्यवेक्षक दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षको को विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति सभी के सहयोग से शिक्षको की समस्याओं के निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रतन माली, घनश्याम शर्मा, सुशील दाधीच,नीरज मालाकार, बंसी लाल यादव, अरविंद पारीक,आलोक शर्मा,हरिओम पारीक,नीरज पारीक,दीपक कुमावत,गोविंद गुप्ता, विशाल शर्मा, राजेन्द्र सैन, कैलाश शर्मा,रामप्रसाद वैष्णव,राजेश मालाकार,सन्तोष चौधरी,निर्मला धाभाई,शिव भूपारिया,शिवजी राम कुम्हार,अनिल चौधरी,नेमीचंद जाट,विजय सोनी,दिनेश टेलर,शिवजी राम कुमावत,वीरेंद्र नागर, भीम सिंह,महेश कुमावत,मोहम्मद फारूख, गजानन्द साधू सहित संगठन के सैकड़ों सदस्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.