शनिदेव लाएंगे बड़ा बदलाव, मेष वालों का चल पड़ेगा रुका काम

Spread the love

जयपुर, 19 मार्च। भगवान जयपुर, 19 मार्च। भगवान शनिदेव की कृपा से होगा आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव। तुला, मेष, कुंभ और कन्या राशि वालों के लिए लाभप्रद समय। जानिए आज का राशिफल –

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शुक्र, मंगल और शनि मकर राशि में हैं। गुरु और बुध कुंभ राशि में हैं और सूर्य मीन राशि के होकर गोचर में चल रहे हैं।

मेष- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे आपका। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आय में आशातीत सफलता मिलती रहेगी। प्रेम और संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-भावुक होकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम ओर संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यवसाय ठीक चल रहा है। बस भावुकता पर काबू रखें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। गृहकलह के संकेत हैं। घरेलू सुख बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भाग्‍यवर्धक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-ऊर्जा थोड़ी इधर-उधर खर्च होगी। सटीक जगह ऊर्जा इस वक्‍त नहीं लग रही है। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी है। पराक्रम रंग लाएगा। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। सरकारी तंत्र से पंगा नहीं लेना चाहिए आपको। बाकी जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। आर्थिक मामले सुलझेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-मन अनायास परेशान रहेगा। काल्‍पनिक भय भी आपको परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भाग्‍य में थोड़ी कमी महसूस करेंगे आप। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, शुभ समाचार की प्राप्ति, यात्रा में लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम का सहयोग मिलेगा। संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-व्‍यवसायिक सफलता का योग है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भाग्‍यवर्धक, धनवर्धक है। संतान पक्ष नौकरी और व्‍यवसाय में प्रगति करते दिख रहे हैं। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और व्‍यवसाय का पूरा सहयोग मिलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रहेंगी। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में सकते हैं। किसी प्रकार का रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बहुत सुखद है। व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.