
मदनगंज किशनगढ़. गोपाल किरन संस्था द्वारा चितौड़गढ़ रत्न, सिंबल ओफ़ नॉलेज डॉ. अम्बेडकर अलकरण , अशोका सम्मान एवं महिला प्राइड अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था द्वारा देश भर के साहित्यकारों को मंच देने के लिए साहित्यिक मंच गठित किया है उनकों ओर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा ऐसे लोगो जिसमें पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होनें विपरीत परिस्थियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया है तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है।
संस्था द्वारा देश भर की उन महिलाओं को जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, हिंदी गीत, संगीत, गजल सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित), दिव्यांगजन अधिकार, तथा वन्यजीव संरक्षण आदि क्षेत्रों में जिन्होनें विपरीत परिस्थियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया है तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया हो। इसी को मध्य नजर रखते हुए शकुंतला टेलर किशनगढ़ अजमेर से, शिक्षिका, लेखिका एवं समाज सेविका को
मोहन सिंह यादव रेडियो निरीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा, डॉक्टर वी. पी अशोक
कैलाश चंद मीणा आई एफएफ , सुनीता श्रीवास्तव, आर के मेहरा श्रीप्रकाश नीमराजे के कर-कमलो द्वारा
ग्लोबल प्राइड वूमेन गौरव अवार्ड -2023 से नवाज कर टेलर का मान-सम्मान बढ़ाया।
टेलर ने कैंसर पीड़ित होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई और नारी उत्थान में एक अलख जगाने का कार्य किया। लेखन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए राज्य स्तरीय सम्मान भी अपने नाम किया। स्थानीय सांसद एवं विधायक के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है
गोपाल किरन संस्था वर्ष 1986 से पंजीकृत अलाभकारी पंजीकृत संस्था है। जो कि 3 दशक से अधिक समय से राष्ट्र्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर संस्था द्वारा कई सफल सामाजिक/साहित्यिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।संस्था लगातार साहित्यिक /सांस्कृतिक/के साथ ही सामाजिक गतिविधियों जिसमें कि महिलाओं और बच्चों के विकास, सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ावा देने ओर युवाओ को रोजगार परक ट्रेनिंग देने, गरीब बच्चों को हर वर्ष निःशुल्क स्टेशनरी आदि गतिविधियों के साथ ही नवाचार के लिए कार्यरत है। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से समाज सेवक गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे।