
मदनगंज किशनगढ़. भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर नागौर जिले के ग्राम तरनाऊ, जायल में स्थित डा. अंबेडकर स्मारक स्थल पर दो दिवसीय आयोजित विशाल राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत रत्न डा. अंबेडकर कीर्ति सम्मान समारोह में लेखिका, शिक्षिका, समाज सेविका शकुंतला टेलर किशनगढ़ को विश्व प्रसिद्ध बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान 2023 से नवाजा गया। शकुंतला टेलर ने केंसर पीड़ित होते हुए भी कोविड19 के दौरान 30 हजार मास्क स्वय के स्तर पर निशुल्क वितरण किए तथा विद्यालय स्तर व समाज सेवा कार्यों में भामाशाह प्रेरक के रूप में कार्य करती आ रही है, साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कविताएं एवम लेख लिखे है। किशनगढ़ की सबसे लाडली शकुंतला टेलर को नारी शक्ति, डॉक्ट्रेक्ट की मानद उपाधि, राज्य महिला शक्ति सम्मान के साथ समाज रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि डॉ प्ररीन सोमानी निदेशक कौशल विकास संगठन लंदन अति विशिष्ट अतिथि पद्म श्री भूपेंदर सिंह, स्वामी चिदानंद सरस्वती पीठाधीश्वर संत श्री रविदास धाम,पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी भारत सरकार, अध्यक्ष राजेश जी सांगवा पूर्व प्रधान जायल अभिषेक शर्मा, इसके साथ ही जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद रही
और समाज में समाज सेवा के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए बाबासाहेब कीर्ति सम्मान समारोह मे लगभग 132 समाज सेवकों ,लेखको, एवं विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अतुलनीय कार्यों के लिए बाबासाहेब कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
भारत भूषण महंत नानक दास जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।