
जमवारामगढ़, 13 जनवरी। उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। करीब सुबह 11 बजे तक भी कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना तेज था कि रोड पर वाहन चालकों को लाईट जलाने के बाद भी दिखाई नहीं दे रहा था। साथ में ही शीतलहर से लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। सर्दी के कारण लोग ठिठुरते नजर आए और अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते रहे। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों में जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले दो तीन दिनों से सर्दी का प्रकोप दिखने को मिल रहा है। सर्दी के कारण बाजारों में दुकानें भी देरी से खुली, जिसके चलते बाजारों में कम रौनक देखने को मिली। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में बैठे रहे, फिर भी सर्दी के कारण धूजणी लगी रही। खेतों में फसलों के ऊपर ओस की बूंदें भी जमी रही, जो सूर्य के निकलने के बाद हटी। गांवों में जगह-जगह लोग अलाव तापते देखे गए। लोगों को कहना था कि ऐसी सर्दी कई सालों बाद पड़ी है। कई जगह खेतों की मेड़ पर बर्फ जमी नजर आई। किसानों का कहना है कि सर्दी के तेवर ऐसे ही रहे तो सरसों की अगेती फसल में पाला पडऩे से नुकसान हो सकता है। साथ ही सर्दी को जौ व गेहूं की फसल के लिए किसानों ने फायदेमंद बताया।