सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ’’सेवा समर्पण’’ थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन को केवल सफल ही नहीं सार्थक भी बनाना चाहिए तथा यह सार्थक तभी बनेगा जब आप सभी स्वयंसेवक मैं के अंधकार से ऊपर उठकर स्वयं के फलों की सोच से आगे बढ़कर दूसरों के हितार्थ कार्य करें तथा उनको आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए उन्हें सफल बनाएं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने जानकारी दी कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी कल का भविष्य हैं इसलिए आप सभी को एन.एस.एस. के ध्येय वाक्य को समझते हुए सच्चे भाव से मानव सेवा करनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है तभी आपके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ रुचि मिश्रा एवं डॉ राधा गुप्ता ने सात दिवसीय प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि 7 दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों में जागरूकता एवं सेवा भाव को उत्पन्न करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ताकि स्वयंसेविका राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आपके भाव को समझ सके और अंधकार से मुक्त हो सकें। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान एवं पौधारोपण किया गया ताकि स्वच्छता के महत्त्व को समझाया जा सके। शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को योगा का महत्त्व बताते हुए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय शारीरिक प्रशिक्षक सृष्टि असाटी द्वारा स्वयं सेवकों को योगा का महत्त्व बताते हुए उन्हें योगा करवाया गया एवं पौष्टिक आहार की भी जानकारी दी। शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों को अजमेर स्थित अपना घर एन.जी.ओ. द्वारा संचालित मूकबधिर, दृष्टि यान, छात्रों को स्कूल का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने असहाय निराश्रित बच्चों के लिए सेवा कार्य संपन्न करते हुए उन्हें भोजन करवाया। साथ ही फल वितरित किए और उनके लिए विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों को राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित स्पेशल बच्चों के स्कूल चचियावास ले जाया गया। यह संस्था विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समग्र शिक्षा प्रदान करती है।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने राजस्थान महिला कल्याण मंडल की चाचियावास स्थित डेको यूनिट, वुडन यूनिट एवं वोकेशनल यूनिट की जानकारी हासिल करते हुए यह जाना कि यह तीनों यूनिट विशिष्ट बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करती है। स्वयंसेवकों ने इन सभी स्पेशल छात्रों के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां की एवं अंत में सभी छात्रों को फल एवं भोजन वितरित किया गया। शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवकों को गोद लिए गांव जाटली ले जाया गया। जहां पर स्वयंसेवकों ने पूरे गांव की महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित करते हुए स्वच्छता संबंधी अनेक जानकारी दी। छठे दिन नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण महाविद्यालय की छात्राओं की नेत्र की जांच की गई कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि इन सातों दिन सभी स्वयंसेवकों को अल्पाहार एवं भोजन करवाया गया। इस दौरान स्वयंसेवक वर्षा शील एवं कविता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.