पीडीकेएफ एवं निम्स यूनिवर्सिटी सितंबर में करेंगे नि:शुल्क आयोजन
राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने सिटी पैलेस में किया विवरणिका पुस्तक का विमोचन

जयपुर.
सितम्बर माह में होने वाले स्वावलंबन महिला कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में सिटी पैलेस में कार्यक्रम की विवरणिका पुस्तक का विमोचन किया गया।
प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन पीडीकेएफ एवं निम्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से जयपुर स्थित बादल महल में नि:शुल्क स्वावलंबन महिला कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी सितंबर माह से किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 15 से 40 वर्ष की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई मशीन ऑपरेटर, डिजिटल साक्षरता, सुरक्षा गार्ड, सौंदर्य चिकित्सा, मोटर ड्राइविंग एवं टूरिस्ट गाइड कोर्स की 45 दिवसीय लघु ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
विवरणिका पुस्तिका का विमोचन राजसमंद सांसद दीयाकुमारी, वरिष्ठ प्रचारक गुणवंत कोठारी, प्रान्त प्रचारक शैलेंद्र कुमार, निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज सिंह एवं हिन्दू जागरण मंच के जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्रताप भानू सिंह द्वारा किया गया।
सीबीडीटी ने विवाद से विश्वास अधिनियम की धारा 3 के तहत तारीख बढ़ाई
प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास अधिनियम 2020 बाद में विवाद से विश्वास अधिनियम के रूप में संदर्भित के तहत घोषणाकर्ता द्वारा देय रकम विवाद से विश्वास अधिनियम की धारा 3 की तालिका में बताई गई है।
25 जून 2021 की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार रकम के भुगतान की अंतिम तारीख बिना किसी अतिरिक्त रकम के 31 अगस्त 2021 अधिसूचित की गई है। इसके अलावा विवाद से विश्वास अधिनियम के तहत रकम अतिरिक्त रकम के साथ के भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 अधिसूचित की गई है।
फॉर्म संख्या 3 को जारी करने और संशोधित करने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जो विवाद से विश्वास अधिनियम के तहत घोषणाकर्ता के भुगतान करने के लिए एक शर्त है। रकम के भुगतान की अंतिम तारीख बिना किसी अतिरिक्त रकम के को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जरूरी अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।
हालांकिए यह स्पष्ट किया जाता है कि विवाद से विश्वास अधिनियम के तहत रकम के भुगतान की अंतिम तारीख अतिरिक्त राशि के साथ को संशोधित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके लिए समय सीमा 31 अक्टूबर 2021 तक है।