
नई दिल्ली, 4 जनवरी। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी फैल रहे संक्रमण के कारण आगामी दिनों में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसी के मद्देनजर जनवरी में होने वाली दो खेल प्रतियोगिताओं को पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने स्थगित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में सैकंड जोनल पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप व नेशनल पैरा शूटिंग सलेक्शन ट्रायल -1 प्रस्तावित थी। इन प्रतियोगिताओं को कोरोना के तेजी से फैल रहे संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के महासचिव गुरुशरण सिंह की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि इन प्रतियोगिताओं की नई तिथियां कोरोना के संक्रमण की स्थिति में सुधार होने पर घोषित की जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं के स्थगित होने से पैरालंपिक प्रतियोगिताओं की तैयारियों में काफी समय से जुटे खिलाडिय़ों को निराशा हुई है। खिलाडिय़ों का कहना था कि इन प्रतियोगिताओं की काफी समय से तैयारी कर रहे थे। अब कोरोना के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा है। इसका असर अब उनका तैयारी पर भी पड़ेगा।